Chandra Grahan (Lunar Eclipse) November 2021 Date And Time: Now only a few days are left for the lunar eclipse to occur. On November 19, an eclipse is going to take place on the day of Kartik Shukla Purnima. This will be the last lunar eclipse of the year. This eclipse can be seen in some areas of Arunachal Pradesh and Assam in India. Lunar eclipse is going to take place in Taurus. Therefore, the people of Leo, Aries and Scorpio, including this zodiac, also need to be careful. Health problems may be faced. There will be a possibility of loss of money. Talking about the auspicious effect of this eclipse, then the lunar eclipse can prove to be auspicious for the people of Libra, Aquarius and Pisces. There are chances of getting success in every work.
Chandra Grahan (Lunar Eclipse) November 2021 Date And Time: चंद्र ग्रहण लगने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है. 19 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के दिन ग्रहण लगने जा रहा है. ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. भारत में अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ इलाकों में इस ग्रहण को देखा जा सकेगा. इस ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव ? चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लगने जा रहा है. इसलिए इस राशि समेत सिंह, मेष और वृश्चिक राशि वालों को भी सावधान रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धन हानि की संभावना रहेगी. इस ग्रहण के शुभ प्रभाव की बात करें तो तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ साबित हो सकता है. हर कार्य में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.
#ChandraGrahan2021